नागपुर, 13 जून। कोयला श्रमिक सभा (HMS) के केंद्रीय अध्यक्ष- सह- जेबीसीसीआई सदस्य शिवकुमार यादव ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के कन्हान क्षेत्र स्थित तानसी भूमिगत खदान का जायजा लिया।

श्री यादव ने खदान में चल रहे कोयला उत्खनन कार्य को देखा और वहां कार्यरत कामगारों से संवाद करते हुए कहा कि वे बेझिझक अपनी बात रख सकते हैं। खदान में मिलने वाली सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली। कामगारों ने बताया कि खदान के भीतर किसी प्रकार की कोई असुविधा अथवा समस्या नहीं है।

कामगारों से चर्चा के दौरान श्री यादव ने देखा कि एक कामगार ने जो गमबूट पहना है, वो बाजार से क्रया किया गया है। जानकारी लेने पर बताया कि स्टोर में गमबूट नहीं होने की वजह से कामगार को बाजार से इसे खरीदना पड़ा। ख़ान अधिकारियों ने बताया कि गमबूट आ चुके हैं और बांटे भी जा रहे हैं, इन्हें प्रदान कर दिया जाएगा।

एचएमएस नेता ने कामगारों को उपलब्ध कराए जाने वाले पेयजल सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान कन्हान क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक बी. रामाराव, उपक्षेत्रीय प्रबंधक जायसवाल, तानसी खान प्रबंधक, कोयला श्रमिक सभा कल्याण मण्डल सदस्य ब्रिजेश सिंह, सुरक्षा समिति सदस्य जितेंद्र मल्ल, अखिलेश सिंह, कन्हान क्षेत्र के अध्यक्ष सुखराम सैयाम, क्षेत्रीय महामंत्री मनोज ठग, दीपक नागले सहित अन्य उपस्थित रहे।

  • Website Designing