नागपुर, 07 अक्टूबर। सोमवार को केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी का वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) आगमन हुआ। इस दौरान डब्ल्यूसीएल की संचालन समिति के यूनियन प्रतिनिधियों ने कोयला मंत्री से मुलाकात की और कई मुद्दो की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। चर्चा के दौरान केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित थे।

डब्ल्यूसीएल संचालन समिति के सदस्य एवं कोयला श्रमिक सभा (एचएमएस) के केंद्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने कोयला मंत्री के समक्ष निम्न मांगे रखीं और चर्चा कीः

  • पॉवर हाउस (बिजली संयंत्र) द्वारा वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स से सरकारी दर (कम क़ीमत) पर कोयला ख़रीदा लिया जाता है, किंतु वही बिजली घर वेकोलि कंपनी को औद्योगिक दर पर बिजली देते हैं। इसलिए वेकोलि को बिजली घरों से औद्योगिक दर के स्थान पर कम दर पर बिजली प्रदान की जाए।
  • किसानों से ज़मीन अधिग्रहण में बिना आधार के भिन्न प्रकार के नियम लगाकर किसानों को नौकरी नहीं दी जा रही है। इस पर मंत्री ने कोल इंडिया चेयरमैन एवं वेकोलि सीएमडी से कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून एवं सीआईएल पॉलिसी को छोड़कर गूगल सर्वे आदि किसी भी प्रकार के आधारहीन नियम नहीं अपनाये जाएंगे
  • वेकोलि में कंपनी का एक 100 बिस्तर का मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाया जाए। ताकि कर्मचारियों को उसका लाभ मिल सके।
  • Website Designing