नागपुर, 13 जुलाई। हिन्द मज़दूर सभा (HMS) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- सह- जेबीसीसीआई सदस्य शिवकुमार यादव ने मध्यप्रदेश के बैतूल ज़िले में स्थित वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के पाथाखेड़ा क्षेत्र की तवा-2 भूमिगत खान में “सीधी बात-मज़दूरों के साथ” कार्यक्रम अंतर्गत चौपाल आयोजित कर कोयला मज़दूरों के साथ चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना।
चौपाल के पूर्व श्री यादव के पाथाखेड़ा क्षेत्र आगमन पर कोयला श्रमिक सभा के पदाधिकारियों द्वारा उनका फूल-मालाओं व पुष्पगुच्छ से बाजे-गाजे के साथ भव्य स्वागत-सत्कार किया गया। तवा-2 खदान से पूर्व शिवकुमार संगठन कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठनात्मक चर्चा की।
तवा-2 खदान में आयोजित चौपाल में शिवकुमार यादव ने उपस्थित कामगारों से सीधे संवाद किया। कामगारों ने चिकित्सा, सुरक्षा, कल्याण एवं औद्योगिक संबंधी दिक्कतों से अवत कराया। एचएमएस नेता ने कामगारों से संवाद के बाद कहा तवा-2 शाखा के संगठन के पदाधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कामगारों की छोटी- छोटी समस्याएं हैं, जिन्हे स्थानीय प्रबंधन के साथ चर्चा कर दूर किया जा सकता है।
चौपाल से ही पाथाखेड़ा क्षेत्रीय महाप्रबंधक को फ़ोन कर बैठक व चर्चा हेतु आग्रह किया। बैठक में तवा-2 खान के उपक्षेत्रीय प्रबंधक, क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी एवं क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक को भी सम्मिलित करने की भी बात कही।
चौपाल समाप्ति पश्चात् क्षेत्रीय महाप्रबंधक संग बैठक में शिवकुमार ने कामगारों की समस्याओं पर नाराज़गी जताते हुए क्षेत्रीय कार्मिक, उपक्षेत्रीय प्रबंधक, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी एवं क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी से जवाब मांगा। पाथाखेड़ा क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर खेद व्यक्त किया और कहा कि एक सप्ताह के भीतर इसे सुलझा लिया जाएगा।
चौपाल व बैठक में ब्रिजेश सिंह (वेकोलि कल्याण मण्डल सदस्य), राजेश सूर्यवंशी, भरत सिंह, अखिलेश सिंह, बंडू तागड़े, महेन्द्र यादव, संजय सिंह के अलावा अन्य केंद्रीय, पाथाखेड़ा क्षेत्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।