रांची, 21 मार्च। हिंद मजदूर सभा (HMS) के राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू (Harbhajan Singh Sidhu) का सीसीएल के एनके एरिया, डकरा आगमन हुआ। इस दौरान एक शिष्टमंडल ने एचएचएस नेता से मुलाकात की।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : ड्रेस कोड होगा लागू, मीटिंग में बनी सहमति, कमेटी तय करेगी रंग
शिष्टमंडल में राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के ललन प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सिंह, भीम प्रसाद मेहता, राघव चौबे, तिला महतो, केके चतुर्वेदी, धिरेंदर सिंह, देवपाल मुंडा, बबन सिंह, अभिषेक सिंह, गुडु सिंह आदि सम्मिलित थे। शिष्टमंडल ने हरभजन सिंह सिद्ध को सीसीएल व क्षेत्र के श्रमिकों की समस्याओं से अवगत कराया तथा इसके निराकरण को लेकर चर्चा की। मेडिकल अनफिट को लेकर भी चर्चा की गई।
इसे भी पढ़ें : एसईसीएल ने की 302 माइनिंग सरदारों की भर्ती
एचएमएस नेता श्री सिद्धू ने कहा कि कोल इंडिया में कई श्रमिक शारीरिक दुर्बलता के कारण अपना कार्य करने में असमर्थ है। इसके बावजूद 9.4.0 जैसी कल्याणकारी योजना को लंबित रखा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हिंद मजदूर सभा कोल सेक्टर की सबसे बड़ी यूनियन है। इस नाते अगले माह निर्धारित सम्मेलन के बाद संघर्ष की योजना बनाई जाएगी। उन्होंने वर्तमान नए लेबर कोड को लेकर कहा कि इसमें ऐसे कई प्रावधान किए गए हैं, जो मजदूर विरोधी है और उनके अधिकारों का हनन होगा।