गुरुग्राम, 01 अगस्त, 2022ः लगातार मजबूती से सुधार के साथ दूसरी तिमाही में प्रवेश करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने आज जुलाई 2022 के लिए अपने सेल्स के आंकड़ों की घोषणा की। कंपनी ने जुलाई 2022 में कुल 443,643 यूनिट्स बेचीं हैं जिसमें 402,701 यूनिट्स की डोमेस्टिक बिक्री और 40,942 यूनिट्स का निर्यात शामिल है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में कंपनी ने डोमेस्टिक सेल्स में 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जब कंपनी ने 340, 420 युनिट्स (जुलाई 2021) बेचीं थीं।
विकास के इन रूझानों पर बात करते हुए आत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘उपभोक्ताओं के सकारात्मक रूझानों के मद्देनज़र पहली तिमाही में परफोर्मेन्स बहुत अच्छा रहा है। इसके अलावा अच्छे मानसून और निजी परिवहन की बढ़ती मांग के चलते उपभोक्ताओं की इन्क्वायरीज़ और वॉक-इन में बढ़ोतरी हुई है। आगामी त्योहारों के साथ, दूसरी तिमाही की शानदार शुरुआत करते हुए हमें उम्मीद है कि हम तेज़ी से विकास की गति को दोबारा हासिल कर लेंगे।’’
जुलाई 2022 के मुख्य बिन्दुः
- कॉर्पोरेटः एचएमएसआई ने अपने मैनुफैक्चरिंग प्लांट्स में आईटी और सुरक्षा रूपान्तरण की यात्रा को बेहतर बनाने के लिए किंड्रिल के साथ एक्सक्लुज़िव साझेदारी की घोषणा की। कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड को अपनी 125 सीसी एसपी125 का निर्यात भी शुरू किया है।
- होण्डा बिगविंग नेटवर्क का विस्तारः दक्षिण भारत में प्रीमियम बिज़नेस नेटवर्क को सशक्त बनाते हुए एचएमएसआई ने वरंगल (तेलंगाना), मदुराई (तमिलनाडु), थोडुपुझा (केरल) और मलप्पम (केरल) होण्डा बिगविंग आउटलेट्स का उद्घाटन किया।
- सड़क सुरक्षाः भारत में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाते हुए एचएमएसआई ने राजस्थान पुलिस के सहयोग से जयपुर में राजस्थान के नवनियुक्त पुलिस अधिकारियों के लिए सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान का आयोजन किया। इसके अलावा, कंपनी ने वाराणसी (उत्तर प्रदेश), इटावा (उत्तर प्रदेश), भिवाड़ी (राजस्थान), अराक्कोनम (तमिलनाडु), बोंगईगांव (असम) और अम्बाला (हरियाणा) में जागरुकता अभियानों का आयोजन किया। कंपनी ने लुधियाना (पंजाब) में चिल्ड्रन्स ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क की छठी सालगिरह का जश्न भी मनाया।
- कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्वः लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने के प्रयासों को जारी रखते हुए होण्डा इंडिया फाउन्डेशन (भारत में सभी होण्डा ग्रुप कंपनीज़ की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व शाखा) ने उचाना (हरियाणा) के गवर्नमेन्ट सिविल हॉस्पिटल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना की घोषणा की।
- मोटरस्पोर्ट्सः आईडेमिट्सु होण्डा एसके 69 रेसिंग टीम के राजीव सेथु ने डबल पोडियम फिनिश के साथ 2022 इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप (आईएनएमआरसी) राउण्ड 2 पूरा किया। इसी बीच, एचएमएसआई ने बैंगलुरू में आईडेमिट्सु होण्डा इंडिया टैलेंट हंट 2022 के पहले राउण्ड के संचालन के साथ युवा रेसिंग प्रतिभा के लिए हंट की शुरूआत की।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …