HP ने बुधवार को घोषणा की कि उसने अपनी ‘मेक इन इंडिया’ पहल के एक हिस्से के रूप में भारत में लैपटॉप सहित कई PC प्रोडक्ट का निर्माण शुरू कर दिया है। भारत में निर्मित होने वाले कुछ प्रोडक्ट हैं: HP EliteBooks, HP ProBooks और HP G8 सीरीज नोटबुक।
HP ने मिनी टावर (MT), मिनी डेस्कटॉप (DM), छोटे फॉर्म फैक्टर (SFF) डेस्कटॉप और ऑल-इन-वन PC की एक रेंज, जैसे डेस्कटॉप के विभिन्न मॉडलों को जोड़कर स्थानीय रूप से निर्मित कमर्शियल डेस्कटॉप की अपनी लाइन का विस्तार किया है। इन उत्पादों में Intel और AMD दोनों प्रोसेसर ऑप्शन हैं।
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि वह इन प्रोडक्ट का निर्माण चेन्नई, तमिलनाडु के पास श्रीपेरंबदूर में एक फैसिलिटी में कर रही है। कंपनी ने कहा, “इनमें से कुछ प्रोडक्ट सरकार के पब्लिक प्रोक्योरमेंट ऑर्डर के तहत हैं और सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) पर उपलब्ध होंगे, जो कि एक सरकारी विभागों और दूसरे ग्राहकों की मांगों को पूरा करने के लिए एक पोर्टल।”
HP इंडिया मार्केट के मैनेजिंग डायरेक्टर केतन पटेल ने कहा, “HP ने देश में अपना ऑपरेशन शुरू करने के बाद से भारत के साथ करीब से पार्टनरशिप की है।”
उन्होंने आगे कहा, “जैसा कि भारत ने महत्वपूर्ण प्रगति की है और डिजिटल परिवर्तन पर जोर दिया है, हमने लाखों नागरिकों के जीवन को सशक्त बनाने और समुदायों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के उनके मिशन में भारत सरकार और राज्य सरकारों के साथ काम किया है।”
कंपनी ने कहा कि कमर्शियल डेस्कटॉप बनाने के लिए फ्लेक्स के साथ पार्टनरशिप करके, उसने मेक इन इंडिया पहल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाने के लिए ऑपरेशन का विस्तार किया है।
पटेल ने कहा, “आज, PC पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हैं, काम करने, सीखने, कमाने और मनोरंजन के अवसरों को सक्षम करने के लिए। लोकल मैन्युफैक्चरिंग के विस्तार के साथ, HP इंडिया हमारे पार्टनरों और ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने में सक्षम होगा।”