हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने अपने 10 करोड़ शेयर निवेशकों से वापस खरीदने का फैसला किया है। HPCL के इस फैसले के उसके निवेशक मालामाल हो जाएंगे, क्योंकि कंपनी ने आज के मार्केट रेट के हिसाब से 34% प्रीमियम पर शेयर बायबैक (Buyback) करने का फैसला किया है। HPCL के बोर्ड ने प्रति शेयर 250 रुपये के रेट पर शेयर बायबैक करने के फैसले को मंजूरी दी है। इसका मतलब है कि कंपनी 2500 करोड़ रुपये मूल्य का शेयर बायबैक करेगी। यह कंपनी के कुल इक्विटी शेयर का 6.56% है।
आपको बता दें कि आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर HPCL के स्टॉक की कीमत प्रति शेयर करीब 186.75 रुपये रही। इसमें 0.54% की उछाल देखने को मिली। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर 0.83% की तेजी के साथ 187.20 रुपये पर बंद हुआ। यानी इस बायबैक में कंपनी को शेयर बेचने वाले निवेशकों को प्रति शेयर करीब 63 रुपये का मुनाफा होगा।
सितंबर तिमाही में दोगुना हुआ मुनाफा
HPCL के नेट प्रॉफिट में वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले दोगुने से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। सितंबर तिमाही में HPCL का शुद्ध मुनाफा 2477 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल सिर्फ 1052 करोड़ रुपये था। हालांकि, इस साल सितंबर में कंपनी का टोटल इनकम 62,419 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल सितंबर तिमाही में 66,854 करोड़ रुपये था। आपको बता दें कि इस साल HPCL ने बांड के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं।