कोरबा, 05 जून। पर्यावरण अनुकूल आदतों एवं व्यवहारों को जीवन के अभिन्न हिस्से के रूप में आत्मसात् करने के उद्देश्य से भारत सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान (मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट) के तहत हसदेव ताप विद्युत गृह (HTPS) में 25 मई से 5 जून, 2023 तक आयोजित हो रहे कार्यक्रमों का विधिवत् समापन “विश्व पर्यावरण दिवस“ के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता (उत्पादलन) संजय शर्मा के सानिध्य में एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता द्वय एके सिन्हा, हेमंत सिंह, पीके स्वेन, वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ एके कुरनाल की उपस्थिति में संयंत्र के मिनी हाइड्रल पॉवर प्लांट के निकट वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु “हरित प्रतिज्ञा“ दिलाई गई। इसी अनुक्रम में स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी की प्रथम महिला प्रभा कटियार के मार्गदर्शन में संकल्प महिला मंडल, एच.टी.पी.एस., कोरबा पश्चिम की अध्यक्ष निहारिका शर्मा द्वारा सीनियर क्लब (रवीन्द्र भवन), कोरबा पश्चिम में वृक्षारोपण किया गया।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CGSPGCL) के दर्री स्थित ताप विद्युत गृह में मई माह से 5 जून, 2023 तक हरित प्रतिज्ञा, साइकिल रैली, स्वच्छता अभियान, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर निरीक्षण एवं जन- जागरूकता कार्यक्रम, बायोमेडिकल वेस्ट एवं हजार्ड्स वेस्ट मैनेजमेंट पर व्याख्यान, पर्यावरण संरक्षण पर आधारित कार्यक्रम एवं जैव विविधता में सरीसृपों के योगदान इत्यादि से संबंधित विभिन्न पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
माय लाइफ थीम पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी, पर्यावरण संरक्षण के विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता, अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी/सजावटी सामान बनाने हेतु आयोजित प्रतियोगिता, बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन की थीम पर आधारित नारा प्रतियोगिता इत्यादि रचनात्मक कार्यक्रमों की विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अभियंता संजय शर्मा ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि पर्यावरण सुरक्षा पर हमारे द्वारा चलाए गए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का मकसद महज आयोजन करना नहीं है अपितु पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली को अपनाने हेतु लोगों को प्रेरित करना ही इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य हैं। क्योंकि स्वस्थ एवं सुरक्षित पर्यावरण के बिना मानव समाज की कल्पना अधूरी है इसलिए पर्यावरण को जीने लायक बनाएं रखना हमारी जिम्मेदारी हैं।