जर्मनी में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण सैकड़ों उड़ानें तथा रेलगाडियां रद्द कर दी गईं हैं। बर्फीली सड़कों पर दुर्घटनाएं हुईं हैं और पूरे देश में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि जर्मनी के सबसे बड़े फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर पांच सौ से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि म्यूनिख में विमानों के ढाई सौ से अधिक आगमन और प्रस्थान रद्द कर दिए गए।
जर्मनी की पश्चिमी सीमा से लेकर फ्रांस तक सारब्रुकन को सेवा देने वाला केंद्र भी बंद हो गया है। दूसरी ओर, राष्ट्रीय ट्रेन ऑपरेटर डॉयचे बान ने भी कई लंबी दूरी की रेलगाडियां रद्द कर दीं हैं और घोषणा की कि अत्यधिक खराब मौसम के कारण इसकी तेज आईसीई ट्रेन की अधिकतम गति 124 मील प्रति घंटे तक सीमित कर दी गई है।
जर्मन मौसम सेवा ने पूरे दक्षिणी हिस्से के लिए अत्यधिक ठंड की चेतावनी जारी की है।