कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी हैचबैक कार हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस का एक नया वैरिएंट ग्रैंड आई10 नियोस कॉरपोरेट एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को 6.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा है।

कंपनी ने इसके पेट्रोल एएमटी वैरिएंट की कीमत 6.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और इसके डीजल वैरिएंट की कीमत 7.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बता दें कि कंपनी ने इस त्योहारी सीजन में युवा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इस वैरिएंट को लॉन्च किया है।

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस कॉरपोरेट एडिशन मौजूदा ग्रैंड आई10 नियोस के मैग्ना वैरिएंट पर आधारित है, लेकिन कंपनी ने इस वैरिएंट में कुछ कॉस्टमेटिक और इंटीरियर अपडेट किए हैं। नए कॉरपोरेट वैरिएंट में नए बॉडी कलर ओआरवीएम दिए गए हैं।

बॉडी कलर ओआरवीएम के साथ इंटीग्रेटेड टर्न इंडीकेटर भी मिलते हैं। इस वैरिएंट में 14-इंच के स्टील व्हील की जगह पर 15-इंच के गनमेटल स्टाइल्ड एलॉय व्हील देखने को मिलते हैं। इसके अलावा ‘कॉर्पोरेट’ की बैजिंग को कार के कई हिस्सों पर लगाया गया है।

इस कार के अन्य एक्सटीरियर डीटेल्स आई10 नियोस मैग्ना से ही मिलते हैं। कंपनी ने इस कॉरपोरेट वैरिएंट के अंदर भी कई बदलाव और अपडेट्स किए हैं। इसमें बेसिक 2 डिन ऑडियो स्टीरियो सिस्टम की जगह पर 6.85 इंच का टच-सक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

यह सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, स्मार्टफोन नेविगेशन और कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यह कार अपने सेगमेंट में पहली कार होगी, जिसके एंटी-बेक्टीरियल एंटी-फंगल सीट होंगी। कंपनी इस कार में गेश्चर कंट्रोल और हेपा फिल्टर के साथ एक एयर प्यूरिफायर और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम भी दिए हैं।

इसके इंजन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसका पेट्रोल इंजन जहां 82 बीएचपी पॉवर और 114 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है, वहीं डीजल इंजन 74 बीएचपी पॉवर और 190 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है।

  • Website Designing