आईएएफ भर्ती नोटिस के अनुसार, ग्रुप ‘एक्स’ में एयरमैन (Education Instructor) के पदों को भरा जाएगा जबकि ग्रुप ‘वाई’ में  मेडिकल असिस्टैंट (With Diploma in Pharmacy) की भर्ती होगी। इस आईएएफ रैली भर्ती के संबंध में 5 जनवरी को विज्ञापन संख्या DAVP/10801/11/0043/1920 पर विस्तृत जानकारी प्रकाशित की गई है।

शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवार को 10+2 यानी 12वीं पास होना जरूरी है। हालंकि इस भर्ती से संबंधित अन्य जरूरी योग्यताओं की सूचना के लिए पूरा भर्ती विज्ञापन जरूर देखें। नीचे दिए लिंक पर मध्यप्रदेश के उम्मीदवार पूरा विज्ञापन देख सकते हैं।

INDIAN AIR FORCE RECRUITMENT RALLY 2020

बाकी राज्यों के उम्मीदवार भर्ती विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करेंIAF RECRUITMENT 2020

राज्यवार भर्ती स्थान व समय

गुजरात में IAF रैली भर्ती की डेट – 17 फरवरी 2020 और 19 फरवरी 2020
गुजरात में IAF रैली भर्ती का स्थान – वीर नमद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी, उधना, मगडल्ला रोड, वेसु, सूरत, गुजरात

मध्यप्रदेश में IAF रैली भर्ती की डेट – 23 फरवरी और 26 फरवरी
मध्यप्रदेश में IAF रैली भर्ती का स्थान – स्पोर्ट स्टेडियम, नियर गवर्नमेंट तुलसी डिग्री कॉलेज अन्नूपुर, मध्यप्रदेश

कर्नाटक में IAF रैली भर्ती की डेट- 24 फरवरी 2020 और 26 फरवरी 2020
कर्नाटक में IAF रैली भर्ती का स्थान – मानिकशॉ परेड ग्राउंड, 1 क्यूबन रोड, बेंगलुरु, कर्नाटक

ओडिशा  में IAF रैली भर्ती की डेट- 04 फरवरी और 07 फरवरी
ओडिशा  में IAF रैली भर्ती का स्थान – ब्रह्मपुर यूनिवर्सिटी ग्राउंड, ब्रह्मपुर, गंजम, ओडिशा

  • Website Designing