दुबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च टेस्ट खत्म होने के बाद जारी इस रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नंबर-2 पोजिशन पर बरकरार हैं, हालांकि विराट के रेटिंग प्वॉइंट्स इस बार कम हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं। क्राइस्टचर्च टेस्ट में पुजारा ने हाफसेंचुरी ठोकी थी, जिसका उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला है। पुजारा दो पायदान के फायदे के साथ 7वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमयन को रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है।