दुबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च टेस्ट खत्म होने के बाद जारी इस रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नंबर-2 पोजिशन पर बरकरार हैं, हालांकि विराट के रेटिंग प्वॉइंट्स इस बार कम हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं। क्राइस्टचर्च टेस्ट में पुजारा ने हाफसेंचुरी ठोकी थी, जिसका उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला है। पुजारा दो पायदान के फायदे के साथ 7वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमयन को रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है।

टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। विराट और पुजारा के अलावा उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे एक पायदान नीचे गिरकर 9वें नंबर पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबूशेन को विलियमसन के नीचे गिरने से फायदा मिला है और वो अब नंबर-3 टेस्ट बल्लेबाज हो गए हैं। पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं, जबकि छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो आठवें नंबर पर आ गए हैं।

इंग्लैंड के बेन स्टोक्स नंबर-10 टेस्ट बल्लेबाज हैं। विराट कोहली के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी निराशाजनक रही। सीरीज के पहले मैच के बाद विराट ने टेस्ट रैंकिंग में अपना पहला स्थान गंवाया था और फिर दूसरे टेस्ट के बाद उनके और स्मिथ के बीच रेटिंग प्वॉइंट्स का फासला और भी बढ़ गया है। स्मिथ के खाते में 911 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं, जबकि विराट के 886 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं।

  • Website Designing