मैच खत्म होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने कहा, “जिस तरह से हम ग्रुप चरण के मुकाबलों में खेले वो शानदार था। फ़ाइनल मुकाबले में कैच छोड़ना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा। मुझे अभी भी अपनी टीम पर पूरा विश्वास है और आने वाले एक दो वर्ष हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।”
उन्होंने कहा, “आने वाला समय हमारे लिए महत्वपूर्ण है और हमें शांत रह कर उन क्षेत्रों में ध्यान केंद्रित करना होगा जिनमें सुधार करने की जरुरत है। विशेष तौर पर हमें फील्डिंग में बेहतर करना होगा। हम जानते हैं कि हम खराब फील्डिंग के कारण फाइनल जीत नहीं सकें। भविष्य हमारे लिए अच्छा है। हमें खुद पर विश्वास रखने की जरूरत है और मुझे इस टीम पर भरोसा है।”
हरमनप्रीत ने कहा, “टूर्नामेंट में हमारा पहला मुकाबला शानदार रहा था और उस जीत ने हमें काफी आत्मविश्वास भी दिया था। यह दुभार्यपूर्ण है कि हम आज मैच जीत नहीं सकें लेकिन हमें मेहनत करते रहना है। हम सही दिशा में हैं और हर साल सुधार कर रहे हैं। हमें बस यह सोचने की जरूरत है कि हम बड़े मुकाबलों में किस तरह अधिक ध्यान केंद्रित करने वाले हैं क्योंकि कभी-कभी हम महत्वपूर्ण मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाते हैं।”