Shivkumar Yadav, file photo

नागपुर, 23 जून। कोयला कामगारों के वेतन समझौते के लिए गठित जेबीसीसीआई (JBCCI) की 5वीं बैठक एक जुलाई को होने जा रही है।

इसे भी पढ़ें : SECL ने पावर प्लांट की दिशा में बढ़ाया कदम, एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी के साथ MoU पर हस्ताक्षर

इधर, जेबीसीसीआई सदस्य एवं एचएमएस से सम्बद्ध कोयला श्रमिक सभा के अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने कामगारों की सामाजिक सुरक्षा पर चर्चा की मांग उठाई है।

शिवकुमार यादव ने कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल को इस संदर्भ में पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि एक जुलाई को होने वाली जेबीसीसीआई की बैठक में एमजीबी चर्चा का प्रमुख विषय होगा।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : अधिकारियों की तबादला नीति में हुआ संशोधन

एमजीबी पर सहमति बन सकती है और नहीं भी। यदि इस विषय पर चर्चा टलती है तो कोयला कामगारों की सामाजिक सुरक्षा के मुद्दे को एजेेंडे में शामिल किया जाए। सामाजिक सुरक्षा पर चर्चा कर कामगारों के हित में सकारात्मक निर्णय लिए जाएं।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing