आपका बैंक खाता देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में है और आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। एसबीआई योनो कुछ सख्त नियम लेकर आया है, जिसे ग्राहकों को अभी से फॉलो करना होगा।
बता दें कि कोरोना महामारी आने के बाद से ऑनलाइन और नेटबैंकिंग लेनदेन में काफी उछाल आया है। मगर इसके साथ ही धोखाधड़ी से जुड़े मामले भी बड़े हैं। अपने ग्राहकों को सुरक्षित रखने के लिए एसबीआई सहित कई बैंक नए नियम लाए हैं। एसबीआई के नये नियमों को फॉलो न करने वालों के खातों को वास्तव में फ्रीज कर दिया जाएगा।
… तभी लॉग इन कर पाएंगे :
योनो ऐप में लॉग इन करने से पहले, एसबीआई खाताधारकों को एक बात का ध्यान रखना होगा कि वे तभी लॉग इन कर पाएंगे जब वे बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल फोन नंबर का उपयोग कर रहे हों। एसबीआई योनो खाताधारकों को किसी अन्य नंबर से लॉग इन करने का प्रयास करने पर कोई लेनदेन करने की अनुमति नहीं देगा।
एसबीआई ने ट्वीट कर यह कहा :
एसबीआई ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है कि योनो एसबीआई के साथ सुरक्षित रूप से बैंकिंग के लिए एसबीआई अपनी सुरक्षा सुविधाओं को बढ़ा रहा है। बैंक की तरफ से कहा गया है कि नया अपग्रेड केवल उस फोन से योनो एसबीआई तक एक्सेस की अनुमति देगा, जिसके पास बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है। यानी आपका मोबाइल नंबर बैंक के पास रजिस्टर्ड होना चाहिए।
धोखाधड़ी को देखते लिया निर्णय :
एसबीआई का यह फैसला ग्राहकों के एसबीआई योनो ऐप के माध्यम से कई धोखाधड़ी के मद्देनजर लिया गया है। जालसाज ग्राहकों के यूजरनेम, पासवर्ड और अन्य व्यक्तिगत बैंक डिटेल प्राप्त करने के लिए एक तरीके का उपयोग करते हैं और फिर वे खाते को मोबाइल फोन का उपयोग करके ऑपरेट करते हैं। इसे रोकने के लिए, एसबीआई योनो अकाउंट का एक्सेस देने के लिए नया नियम लागू किया गया है। यदि उपयोगकर्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल फोन से लॉग इन करते हैं, तो पैसों के नुकसान की संभावना बहुत कम हो जाती है।
Bank Securely with YONO SBI!
YONO SBI is leveling up its security features. The new upgrade will allow access to YONO SBI only from the phone which has the mobile number registered with the bank.
#YONOSBI #YONO #Banking #Upgrade pic.twitter.com/WtV86zQVfF— State Bank of India (@TheOfficialSBI) July 25, 2021
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …