स्वनीति ग्लोबल (Swaniti Global) द्वारा 18 सितंबर को “कोयला पर निर्भर समुदायों का आर्थिक विविधीकरणः अमेरिका (यू.एस.) और भारत के केस स्टडीज़“ (Economic Diversification of Coal Communities) पर एक वैश्विक रिपोर्ट लॉन्च की जाएगी। रिपोर्ट स्थानीय से वैश्विक स्तर पर कोयले पर निर्भरता को उजागर करती है।
यह रिपोर्ट अमेरिका के 3 राज्यों वेस्ट वर्जिनिया, व्योमिंग और उत्तरी कैरोलिना एवं भारत के दो राज्यो तेलंगाना के पेड़ापल्ली, मंचूरियन एवं झारखंड के रामगढ़, बोकारो जिले में कोयला पर निर्भर समुदायों के नए अवसरों पर प्रकाश डालती है।
रिपोर्ट के लॉन्च कार्यक्रम के दौरान विश्व स्तरीय विशेषज्ञ व वक्ता अध्ययन के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करेंगे।
इस कार्यक्रम से जुड़कर कोल सेक्टर का क्या भविष्य है, इसकी जानकारी ली जा सकती है।
18 सितम्बर को भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे यह कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करना होगा :
RSVP: https://lnkd.in/eUXAAV3G