नई दिल्ली, 26 जून। भारतीय मजदूर संघ (BMS) से सम्बद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (ABKMS) द्वारा कंपनी सेफ्टी बोर्ड सदस्यों की दो दिवसीय (25- 26 जून) कार्यशाला का आयोजन तमिलनाडू में किया गया। नैवेली लिग्नाइट कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड (NLCIL) के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में कोल सेक्टर से 74 प्रतिनिधियों ने भागीदारी की।
कार्यशाला का उद्घाटन केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने वर्चुअल माध्यम से किया। श्री जोशी ने कहा कि उत्पादन के साथ सुरक्षा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। कोयला मंत्री ने कहा कि उत्पादन का जो लक्ष्य निर्धारित है उसे जरूर प्राप्त किया जाएगा।
बीएमएस के कोल प्रभारी एवं सीआईएल के जेबीसीसीआई सदस्य के. लक्ष्मा रेड्डी ने कहा कि माइंस रुल्स रेगुलेशन की अनदेखी दुर्घटनाओं का कारण बनती है। नियमों का पालन किया जाए तो कार्यस्थल को दुर्घटना शून्य बनाया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक कामगार और प्रबंधन को सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। श्री रेड्डी ने सदस्यता बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने पर भी जोर दिया।
बीएमएस के राष्ट्रीय सचिव एवं जेबीसीसीआई सदस्य सुरेन्द्र कुमार पांडेय ने भी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। इसके पहले अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ महामंत्री सुधीर घुरडे ने उपस्थित प्रतिनिधियों को कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में बताया। श्री घुरडे ने कहा कि सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य भी करना होगा ताकि खदानों में सुचारू रूप उत्पादन हो सके।
कार्यशाला को लिग्नाइट कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड के सीएमडी राकेश कुमार, डीजीएमएस रघुपति पेद्दी रेड्ड़ी ने भी खान सुरक्षा पर अपने विचार रखे। कार्यशाला का संचालन कोषाध्यक्ष आशीष मूर्ति ने किया।
कार्यशाला में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष टिकेश्वर सिंह, मनोज कुमार रजक, जयनाथ चौबे , अशोक मिश्रा, महेंद्र सिंह, महेंद्र पाल सिंह, संजय कुमार सिंह, अरुण कुमार प्रधान, दिलीप कुमार, जोगेंद्र सिंह, गंगासागर राय, जवाहर सिंह, उमेश कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, नारायण संत, पथलावथ माधवा नायक, महेंद्र गुप्ता, नवल किशोर सिंह, रविकांत आदि मौजूद थे।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …