ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर दबाव बढ़ाते हुए तीन और मंत्रियों ने सरकार से इस्तीफा दे दिया है। वित्तीय सेवा मंत्री जॉन ग्लेन ने अपना त्यागपत्र देते हुए कहा है कि उन्हें प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बिलकुल विश्वास नहीं रह गया है और इसके चलते वे अपने पद के प्रति अपना संकल्प निभाने में असमर्थ हैं।
बाल और परिवार मंत्रालय के मंत्री विल क्विंस ने कहा कि इस्तीफा देने के अलावा उनके पास और कोई विकल्प नहीं था। जूनियर ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर लौरा ट्रौट का कहना है कि सरकार पर उनका विश्वास नहीं रहा, इसलिए वे पद छोड़ रही हैं। वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद मंगलवार को ही इस्तीफा दे चुके हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …