नई दिल्ली, 26 दिसम्बर (Industrial Punch Desk) : नए साल यानी 2025 में कोल इंडिया (CIL) और अनुषांगिक कंपनियों के नौ आला अफसर रिटायर हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : कोयले से बिजली उत्पादन की हिस्सेदारी साल दर साल बढ़ रही, आंकड़ों में जानें
नए साल के पहले माह में 31 जनवरी को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सीएमडी के तौर पर डा. मिश्रा का कार्यकाल 19 अगस्त, 2023 को खत्म हो गया था। उनका कार्यकाल 31 जनवरी, 2025 तक बढ़ाया गया था।
इसके बाद 31 मई, 2025 को कोल इंडिया के निदेशक (व्यवसाय विकास) देबाशीष नंदा सेवानिवृत्त होंगे। इसी तिथि पर एनसीएल (NCL) के निदेशक (तकनीकी) जितेन्द्र मलिक रिटायर हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें :BCCL : अनुकंपा रोजगार शिविर 2.0 का आयोजन
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के निदेशक (तकनीकी) अनिल कुमार सिंह 31 जुलाई, 2025 को सेवानिवृत्त होंगे।
बीसीसीएल (BCCL) के सीएमडी समीरन दत्ता एवं निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय का कार्यकाल 31 अगस्त, 2025 को खत्म हो रहा है यानी दोनों अधिकारी रिटायर हो जाएंगे।
30 सितम्बर, 2025 को महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) के निदेशक (तकनीकी, प्रोजेक्ट एवं प्लानिंग) जुगल कुमार बोराह सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : SECL के कामगारों को मिलेगा मुनाफे के आधार पर उपहार, संचालन समिति में बनी सहमति
कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पीएम प्रसाद 31 अक्टूबर, 2025 को रिटायर हो जाएंगे। 31 अक्टूबर को ही सीएमपीडीआईएल (CMPDIL) के सीएमडी मनोज कुमार भी सेवानिवृत्त होंगे।