रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धर्म संसद के दौरान कथित संत कालीचरण के बयान को लेकर बवाल मच गया है। महाराष्ट्र से आए कालीचरण ने मंच से महात्मा गांधी को गालियां दीं, जिससे महंत राम सुंदर दास भड़क गए। उन्होंने इस धर्म संसद से खुद को अलग करते हुए मंच छोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें : मध्यप्रदेश के इंदौर में ओमिक्रोन की दस्तक, आठ मामले सामने आये
धर्म संसद में कालीचरण ने महात्मा गांधी के लिए अपशब्द का प्रयोग करते हुए गोडसे को प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की वजह से देश का विभाजन हुआ, गोडसे को नमस्कार है कि उन्होंने महात्मा गांधी को गोली मार दी। उनको मार डाला।
इस बयान के बाद धर्म संसद में हंगामा मच गया। महंत राम सुंदर दास ने इसका विरोध किया। उन्होंने मंच से कहा कि महात्मा गाँधी ने खुद को देश के प्रति समर्पित किया था, महात्मा गांधी के विषय में बहुत ही अपमान जनक बातें कही गई, जो अशोभनीय है, मैं इस धर्म संसद से खुद को अलग करता हूं।
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य की सीमा पर स्थित कैंप में सीआरपीएफ जवान ने एएसआई को गोलियों से भूना
इस सम्बन्ध में आयोजन से जुड़े सदस्य से बात की गई तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। देखें वीडियो :
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …