केन्द्र सरकार ने 1 अप्रेल, 2023 से किसान विकास पत्र पर मिलने वाले ब्याज को 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी सालाना कर दिया है। यानी अब मैच्योरिटी की अवधि 5 महीने कम हो गई है। पहले जहां इस स्कीम में पैसे डबल होने में 120 महीने लगते थे, अब 115 महीने में ही आपका निवेश दोगुना हो जाएगा।

किसान विकास पत्र भारत सरकार द्वारा जारी किया एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है, जहां एक तय अवधि में आपका पैसा दोगुना हो जाता है। किसान विकास पत्र देश के सभी डाकघरों और बड़े बैंकों में मौजूद है। इसमें न्यूनत निवेश 1000 रुपये का होता है। अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। खासतौर से ये प्लान किसानों के लिए बनाया गया है, ताकि वो लंबे समय के आधार पर अपने पैसे बचा सकें।

  • Website Designing