नागपुर, 28 नवम्बर। सोमवार को अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने सुरक्षा ध्वज फहरा कर वेर्स्टन कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा- 2022 का शुभारंभ किया। यह सुरक्षा पखवाड़ा 28 नवम्बर से 13 दिसम्बर, 2022 तक मनाया जाएगा। इसमें वेकोलि की सभी 51 खदानों का सहभाग होगा।
इस अवसर पर अपने संबोधन में सीएमडी मनोज कुमार ने कहा कि सुरक्षा वेकोलि की प्राथमिकता है एवं सभी को सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वही कार्य श्रेष्ठ है जो सुरक्षा के साथ किया जाता है। उन्होंने सभी से सुरक्षा मानकों का शत-प्रतिशत पालन करने का आह्वान किया।
इस दौरान सुरक्षा विभाग से मुख्य प्रबंधक (खनन) सत्यार्थी ने सुरक्षा शपथ दिलाई, जिसे टीम वेकोलि के सदस्यों ने दुहराया। सभी ने सुरक्षा के नियमों का पालन करने एवं सुरक्षा के अनुशासन को पूर्णतः अंगीकार करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) जय प्रकाश द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) अनिल कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष, अधिकारी और कर्मचारी गण प्रमुखता से उपस्थित रहे।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …