G20 Summit : जी-20 के नेताओं का 18वां शिखर सम्मेलन का आज नई दिल्ली में शुरू हुआ। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत मंडपम में आयोजित शिखर सम्मेलन में अमरीकी राष्ट्रपति जो. बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ सहित सम्मेलन में भाग लेने आए विश्व नेताओं का स्वागत किया।

सम्मेलन के पहले सत्र – एक पृथ्वी में अपने उद्घाटन संबोधन में श्री मोदी ने कहा कि यह विश्व के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण समय है। उन्होंने कहा कि कोविड काल के बाद दुनिया विश्वास की कमी के संकट से जूझ रही है और भविष्य में यह संकट और गहराएगा।

श्री मोदी ने कहा कि दुनिया ऐसे समय में जी रही है जब सदियों पुरानी समस्याएं समाधान ढूंढ रही हैँ और ऐसे समय में हमें अपने दायित्वों को मानव केंद्रीत दृष्टिकोण के साथ निभाना होगा। उन्होंने सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने मोरक्को में आए भूकंप में लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। श्री मोदी ने कहा कि भारत इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।

 

  • Website Designing