भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी पहली पारी में 195 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत ने पहली पारी में 131 रन की बढ़त बना ली। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 71 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। फिलहाल, मैथ्यू वेड और ट्रेविस हेड क्रीज पर हैं। इधर, दूसरी पारी के 35वें ओवर की चैथी बॉल मैथ्यू वेड के हेलमेट में लगी। यह बाउंसर बुमराह ने की थी। बॉल इतनी तेज थी कि हेलमेट डैमेज हो गया। इस कारण मैथ्यू वेड को यह तुरंत बदलना पड़ा। वेड को कोई चोट नहीं आई।
Thankfully Matthew Wade has passed the concussion test, has a new helmet and is right to continue after this nasty blow #AUSvIND pic.twitter.com/lN0StnlSdt
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2020