कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह (Hasdeo Thermal Power Station) कोरबा पश्चिम में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मुख्य अभियंता संजय शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली गई।
मुख्य अभियंता संजय शर्मा ने इस अवसर पर भारत की आजादी में योगदान देने वाले लोगों को याद किया एवं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कंपनी अध्यक्ष के संदेश के वाचन करते हुए विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में ताप विद्युत गृह की प्रमुख उपलब्धियों को साझा किया गया।
श्री शर्मा ने अपने उदबोधन में मुख्यमंत्री के करकमलों से 1320 मेगावाट क्षमता के सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट के शिलान्यास समारोह का जिक्र करते हुए कहा कि यह कदम छत्तीसगढ़ को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाये रखने की दिशा में एक और मील का पत्थर साबित होगा।
कल्याण अधिकारी सुरेश सिंह कंवर एवं मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रिया मिश्रा ने मुख्यालय एवं क्षेत्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संयंत्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया तथा मुख्य अभियंता द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कार्यबल को पुरस्कृत करते हुए संयंत्र के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता द्वय (संचा. एवं संधा.)-2 हेमंत सिंह, (टी एंड एस.एस.) एम.के गुप्ता, (संचा. एवं संधा.)-एक पी.के स्वेन, (एस. एंड एस.सी.) पी.भास्कर राव, (एफ.एम.) एस.के पंड्या, (एस. एंड पी.) आर.के.पांडे, वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ ए.के कुरनाल सहित बड़ी संख्या में संयंत्र के अधिकारी, कर्मचारी एवं आउटसोर्सिंग कर्मियों तथा उनके परिवारजनों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता प्रदान की।