भारत और अमेरिका ने वर्ष 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना कर 500 अरब डॉलर करने का निर्णय लिया है। जी हां, यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शुक्रवार को वॉशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग और सहभागिता एक बेहतर विश्व के निर्माण में सहायक हो सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों पक्ष रणनीतिक प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए संबंधों को सुदृढ़ करेंगे। इसके तहत महत्वपूर्ण खनिजों, उन्नत सामग्रियों और फार्मास्यूटिकल्स की मजबूत आपूर्ति श्रृंखला बनाने पर बल दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की रक्षा तैयारियों में अमेरिका महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, रणनीतिक और विश्वसनीय साझेदार के रूप में दोनों देश संयुक्त विकास, संयुक्त उत्पादन और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की दिशा में सक्रिय रूप से अग्रसर हैं।
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मजबूती से एक साथ खड़े हैं
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मजबूती से एक साथ खड़े हैं और इस बात पर सहमत हैं कि सीमा-पार आतंकवाद को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने 2008 में भारत में नरसंहार करने वाले एक अपराधी को भारत, प्रत्यर्पित करने के अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसले के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
साझेदारी लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों एवं प्रणालियों को करती है प्रगाढ़
उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों एवं प्रणालियों को प्रगाढ़ करती है। दोनों देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे और इसमें क्वाड की विशेष भूमिका होगी।
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने कार्यकाल में भारत-अमेरिका संबंधों को दिया बढ़ावा
पीएम मोदी ने कहा कि अमरीका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप के आदर्श वाक्य ‘अमेरिका को फिर से महान बनाना है से परिचित है उन्होंने कहा कि भारतवासी भी 2047 में विकसित भारत के दृढ़ संकल्प के साथ विरासत और विकास के मार्ग पर अग्रसर हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने कार्यकाल में भारत-अमेरिका संबंधों को बढ़ावा दिया है।
अमेरिका में भारतीय समुदाय महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में करता है कार्य
अमेरिका में भारतीय समुदाय इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करता है। पीएम मोदी ने घोषणा की कि भारत, लॉस एंजिल्स और बोस्टन में नए वाणिज्य दूतावास खोलेगा। अवैध अप्रवासन पर एक प्रश्न के उत्तर में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सवाल सिर्फ भारत का नहीं है, बल्कि उन लोगों का भी है जो दूसरे देशों में गैर कानूनी रूप से रह रहे हैं और उन्हें वहां रहने का अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि भारत ने सर्वदा यह कहा है कि वह अपने उन नागरिकों को वापस लेने के लिए तैयार है जो अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हालांकि ये लोग सामान्य परिवारों से हैं और उन्हें गुमराह करके अमेरिका ले जाया जाता है इसलिए मानव तस्करी के इस पूरे तंत्र के खिलाफ कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
पीएम मोदी ने कहा, भारत और अमेरिका को मिलकर इस इकोसिस्टम को खत्म करना चाहिए ताकि मानव तस्करी पर काबू पाया जा सके। हमें विश्वास है कि राष्ट्रपति ट्रंप इस लड़ाई में भारत का पूरा सहयोग करेंगे।” अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी पुस्तक (अवर जर्नी टुगेदर)-OUR JOURNEY TOGETHER प्रधानमंत्री मोदी को उपहार स्वरूप भेंट की। इसमें हाउडी मोदी और नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रमों के कई चित्र प्रदर्शित किए गए हैं।