Nikhat Zareen
Nikhat Zareen

बर्मिंघम में 22 वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10 वें दिन के मुकाबले जारी हैं । भारत ने बॉक्सिंग में तीन गोल्ड जीत लिए हैं । भारत की मुक्केबाज निकहत जरीन ने उत्तरी आयरलैंड के मैकनौल को हराकर 48-50 किलोग्राम फ्लाईवेट वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

भारत की स्टार मुक्केबाज और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन निकहत ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की बॉक्सर सवन्ना अल्फिया को 5-0 से हराया था। ये निकहत का कॉमनवेल्थ में पहला गोल्ड मेडल है। नीतू घंघास (48 kg) और अमित पंघाल (51 kg) ने अपनी – अपनी वेट कैटेगरी में गोल्ड जीता।

वहीं, मेंस ट्रिपल जंप इवेंट में भारत को गोल्ड और सिल्वर दोनों मिला है। भारत के एलडोस पॉल ने 17.03 मीटर की छलांग के साथ गोल्ड जीता। भारत के ही अब्दुल्ला अबुबकर ने 17.02 मीटर की छलांग के साथ सिल्वर जीता। ये कॉमनवेल्थ इतिहास में पहला मौका है जब भारत के दो खिलाड़ियों ने मेंस ट्रिपल जंप में गोल्ड और सिल्वर दोनों जीता है।

भारतीय एथलीटों के कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत अब तक 17 स्वर्ण, 12 रजत और 19 कांस्य सहित कुल 48 पदकों के साथ पदक तालिका में चौथे स्थान पर है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing