Union Cabinet

चीन, जापान, स्विटजरलैंड और रूस के बाद भारत दुनिया में पांचवें सबसे बड़े विदेशी मुद्रा भंडार वाले देश के रूप में उभरा है।

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि पिछले महीने की 25 तारीख को देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 609 अरब डॉलर था। उन्होंने कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार आयात की दृष्टि से 18 महीने से अधिक की अवधि के लिए पर्याप्‍त है।

श्री चौधरी ने कहा कि सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक उभरती हुई बाहरी स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं ताकि व्यापक आर्थिक विकास को समर्थन देने के लिए नीतियों अथवा विनियमों की जांच की जा सके।

उन्होंने कहा कि 2020-21 में, भारत के भुगतान संतुलन की दृष्टि से चालू खाते और पूंजी खाते दोनों में अधिशेष दर्ज किया गया है। इससे देश के विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing