नई दिल्ली, 20 नवम्बर। अर्थव्यवस्था में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी से उत्पन्न अवसरों का लाभ उठाने के लिए नेटवर्क तैयारी के मामले में भारत ने अपनी रैंकिंग में छह पायदान का सुधार किया है।

हाल ही में प्रकाशित नेटवर्क रेडिनेस इन्डेक्स-2022 की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इस क्षेत्र में भारत अब 61वें स्थान पर पहुंच गया है। एक सौ 31 अर्थव्यवस्थाओं की तैयारी पर आधारित इस इन्डेक्स का लक्ष्य प्रौद्योगिकी, लोक, शासन और प्रभाव के चार क्षेत्रों में उनके कार्य-निष्पादन का मूल्यांकन करना है।

भारत ने न केवल अपनी रैंकिंग में सुधार किया है बल्कि 2021 की तुलना में अधिक अंक भी हासिल किए हैं, जो 49 दशमलव सात-चार से बढ़कर 51 दशमलव एक-नौ प्रतिशत हो गए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस टेलेंट में पहला स्थान और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट सेवा के मामले में मोबाइल ब्रॉडबेंड इंटरनेट में दूसरा स्थान हासिल किया है।

दूरसंचार संचार सेवाओं और घरेलू बाजार के आकार में वार्षिक निवेश के मामले में भारत को तीसरा और सूचना संचार प्रौद्योगिकी सेवाओं के निर्यात में चौथा स्थान मिला है।

यह रिपोर्ट वॉशिंगटन डी.सी. स्थित एक स्वतंत्र अनुसंधान और शैक्षिक संस्था पोर्टूलेंस इंस्टीट्यूट ने तैयार की है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing