इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड 4.5 करोड़ लोगों को आवास ऋण उपलब्ध कराएगा

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक-आईपीपीबी के साढ़े चार करोड़ से अधिक ग्राहकों को गृह ऋण उपलब्ध कराने के लिए एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक-आईपीपीबी के साढ़े चार करोड़ से अधिक ग्राहकों को गृह ऋण उपलब्ध कराने के लिए एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है।

संचार मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि 650 शाखाओं के अपने मजबूत और व्यापक नेटवर्क तथा एक लाख 36 हजार से अधिक बैंकिंग केंद्रों, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आईपीपीबी अपने ग्राहकों के लिए पूरे भारत में गृह ऋण उपलब्ध कराएंगे।

मंत्रालय ने कहा है कि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के साथ गठजोड़ अपने उत्पादों और सेवाओं का विस्तार करने तथा देशभर में विविध ग्राहक की बैंकिंग और वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए आईपीपीबी की रणनीति का हिस्सा है।

  • Website Designing