कप्तान विराट कोहली (नाबाद 94) की बेहतरीन तूफानी पारी के दम पर भारत ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज द्वारा रखे गए 208 रनों के विशाल लक्ष्य को आसान साबित कर छह विकेट से जीत दर्ज की। भारत की इस जीत में कोहली के अलावा लोकेश राहुल ने भी 62 रनों का योगदान दिया। कोहली का यह टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर भी है। इससे पहले टी20 में सबसे बड़ा स्कोर 90 था जो उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड मैदान पर बनाया था। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। यह भारत द्वारा टी-20 में हासिल किया गया अभी तक का सबसे बड़ा लक्ष्य है। विराट कोहली ने इस मैच में करियर की सबसे बड़ी पारी खेली और अपनी टीम को जिताया।
इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया। विराट कोहली को इस दौरान साथी बल्लेबाज केएल राहुल का भी अच्छा साथ मिला। विराट इस दौरान टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी के साथ संयुक्त खिलाड़ी बन गए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने 12 बार यह अवॉर्ड जीता है। इसके अलावा पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने 11 बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया है। हो सकता है विराट इस सीरीज में एक और अवॉर्ड जीतकर इस लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच जाए।
टी20 सीरीज का अगला मैच अब तिररूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल मैदान पर 8 दिसंबर को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के लिए अब करो या मरो की स्थिति हो गई। जहां एक और हार उसे सीरीज में हारने की आरे धकेल देगी वहीं भारत यह मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी।