नई दिल्ली, 02 मार्च। भारतीय खान ब्यूरो (IBM) ने राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) की लौह अयस्क खदानों – किरंदुल डिपॉजिट – 14 एमजेड, किरंदुल डिपॉजिट – 14 एनएमजेड और बचेली डिपॉजिट – 5 को बुधवार के दिन नागपुर में पांच सितारा रेटिंग से सम्मानित किया है। केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने राष्ट्रीय खनिज विकास निगम के उत्पादन निदेशक दिलीप कुमार मोहंती को पुरस्कार प्रदान किया।
इसे भी पढ़ें : जिंदल पॉवर ने फिर हासिल किया Gare Palma Sector IV/2 & Gare Palma Sector IV/3 कोल ब्लॉक, कुल 15 कंपनियों ने लगाई थी बोली
राष्ट्रीय खनिज विकास निगम के प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाली खदानें लगातार देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले खनन पट्टों में शामिल हैं और भारतीय खान ब्यूरो के द्वारा खान मंत्रालय की तरफ से स्टार रेटिंग प्रणाली में पांच सितारा रेटिंग प्राप्त करती हैं। सतत विकास ढांचे (एसडीएफ) के कार्यान्वयन के लिए किए गए उनके प्रयासों और विभिन्न कार्य योजनाओं के आधार पर खानों का मूल्यांकन किया जाता है।
इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने अदानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट पर एक विशेषज्ञ समिति गठित की
वैज्ञानिक एवं कुशल खनन के माध्यम से प्रभावी प्रबंधन; स्थान परिवर्तन और पुनर्वास के सामाजिक प्रभावों को संबोधित करना; स्थानीय सामुदायिक जुड़ाव व कल्याणकारी कार्यक्रम; प्रगतिशील तथा अंतिम खान परिक्षेत्र; और अंतरराष्ट्रीय मानकों को अपनाना आदि ये सभी मूल्यांकन के स्थापित मानदण्ड हैं।
इसे भी पढ़ें : डॉ संजीवा रेड्डी ने सीआईएल प्रबंधन को किया स्पष्ट, INMF ही अधिकृत
राष्ट्रीय खनिज विकास निगम ने नागपुर में भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के 75वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विशेष खनन प्रदर्शनी में भाग लिया। खान मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज ने कंपनी और भारत के खनन क्षेत्र की प्रगति तथा हालिया पहल का उल्लेख करते हुए एनएमडीसी पवेलियन का उद्घाटन किया।