दक्षिण कोरिया के ग्वांगजू में तीरंदाजी विश्व कप चरण-दो में भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम ने स्वर्ण पदक जीत लिया है। फाइनल में आज भारत ने फ्रांस को 230 के मुकाबले 232 अंक से हराया।
अभिषेक वर्मा, अमन सैनी और रजत चौहान की टीम ने चरण – एक के फाइनल को दोहराया। इस तिकड़ी ने इस वर्ष अप्रैल में अंताल्या में हुए पिछले विश्व कप फाइनल में फ्रांस को एक अंक से हराया था।
मिक्स्ड स्पर्धा में अभिषेक वर्मा और अवनीत कौर की टीम ने कांस्य पदक जीता। भारतीय टीम ने तुर्की के अमीरकैन हेनी और आयसे बेरा सुजर को एक सौ 55 के मुकाबले एक सौ 56 अंक से हराया। कौर का यह दूसरा कांस्य पदक है। इससे पहले अवनीत कौर ने महिला वर्ग की टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।
अवनीत कौर, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर की कंपाउंड टीम ने भी विश्व कप चरण-दो के रिकर्व टीम स्पर्घा में कांस्य पदक जीता है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …