सैफ चैंपिंयनशिप-2023 आज से बेंगलुरु में शुरू हो रही है जिसमें भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी। ये मैच श्री कांतीरवा स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
सैफ चैंपियनशिप के 14वें सत्र में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है। ‘ग्रुप ए’ में भारत, कुवैत, नेपाल और पाकिस्तान हैं, जबकि ‘ग्रुप बी’ में लेबनान, मालदीव, भूटान और बांग्लादेश हैं। टूर्नामेंट के पहले मैच में कल कुवैत का मुकाबला नेपाल से होगा।
सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय टीम ‘ग्रुप ए’ में सर्वोच्च रैंकिंग पर है। भारतीय टीम फीफा रैंकिंग में 101वें स्थान पर हैं। वहीं, कुवैत दुनिया में 143वें नंबर पर है जिसके बाद नेपाल 174वें नंबर पर है। नेपाल पिछले सत्र में इस प्रतियोगिता में उपविजेता रहा था।
पाकिस्तान 195वें स्थान पर सबसे नीचे है।सैफ चैंपियनशिप में ग्रुप मुकाबले राउंड रॉबिन प्रारूप में खेले जाएंगे और प्रत्येक ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें एक जुलाई को सेमीफाइनल खेलेंगी। फाइनल 4 जुलाई को होना है।भारत सबसे ज्यादा आठ बार SAFF चैंपियनशिप जीत चुका है।