Indian Oil अब बेचगी Dabur के प्रोडक्ट, LPG सिलिंडर की तरह घर तक करेगी डिलीवरी

तेल और साबुन जैसे फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स बनाने वाली दिग्गज भारतीय कंपनी डाबर ने इंडियन ऑयल कॉरपोपेशन लिमिटेड के साथ एक बिजनेस पार्टनरशिप की है। दोनों कंपनियों ने बुधवार को जारी एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी।

तेल और साबुन जैसे फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स बनाने वाली दिग्गज भारतीय कंपनी डाबर ने इंडियन ऑयल कॉरपोपेशन लिमिटेड के साथ एक बिजनेस पार्टनरशिप की है। दोनों कंपनियों ने बुधवार को जारी एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी।

इस भागीदारी से देश भर में इंडेन रसोई गैस के करीब 14 करोड़ ग्राहकों तक डाबर के विभिन्न उत्पादों की आसान पहुंच होगी। बयान के अनुसार, “इस साझेदारी के तहत इंडियन ऑयल के इंडेन गैस के डिस्ट्रीब्यूटर, डाबर के लिए रिटेल बिजनेस पार्टनर बनेंगे। वे अपने डिलिवरी कर्मियों के जरिए डाबर के सभी उत्पादों की बिक्री सीधे अपने LPG ग्राहकों के परिवार को करने में मदद करेंगे।”

इसके लिए इंडियन ऑयल और डाबर पूरी वैल्यू चेन को तकनीकी रूप से जोड़ने और सिस्टम इंटीग्रेशन का काम कर रही हैं। बयान के अनुसार, “इंडियन ऑयल की बड़ी संख्या में भारतीय घरों तक पहुंच है, जिसका डाबर को इस साझेदारी से लाभ मिलेगी।”

इंडियन ऑयल के 12,750 इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर्स और 90,000 से अधिक डिलिवरी कर्मचारी हैं जो 14.3 करोड़ परिवार की रसोई गैस की जरूरतों को पूरा करते हैं।

डाबर इंडिया के शेयर बुधवार को 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ एनएसई पर 544 रुपये के भाव पर बंद हुए। वहीं इंडियन ऑयल का शेयर मामूली उतार-चढ़ाव के साथ 117.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing