भारतीय रेल : आज से 21 नवम्बर तक दौड़ेंगी 1500 विशेष रेलगाड़ियां

भारतीय रेलवे त्‍योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए आज से विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है। रेलवे ने आज से 21 नवम्‍बर के बीच 1500 विशेष रेलगाड़ियां चलाने की योजना बनाई है।

भारतीय रेलवे त्‍योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए आज से विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है। रेलवे ने आज से 21 नवम्‍बर के बीच 1500 विशेष रेलगाड़ियां चलाने की योजना बनाई है।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया की इस कंपनी में माइनिंग सरदार एवं सर्वेयर के 211 पदों के लिए निकली भर्ती

आम तौर पर त्‍योहारों के दौरान रेलवे लगभग पांच हजार विशेष ट्रेन चलाता है। हालांकि कोरोना महामारी के कारण रेलगाड़ियों के परिचालन के साथ-साथ उनकी मांग पर भी असर पड़ा है। हर वर्ष दशहरा से छठ पूजा तक पूर्वी भारत में रेलगाड़ियों की अधिक मांग रहती है।

उत्‍तरी रेलवे ने आज से कई विशेष रेलगाड़ियां शुरू करने की घोषणा की है। वहीं दक्षिण रेलवे ने भी विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है जिनके लिए अग्रिम आरक्षण पहले ही शुरू हो चुका है।

इसे भी पढ़ें : उपभोक्ताओं के लिए बिजली खरीद की लागत को कम करने बाजार आधारित आर्थिक प्रेषण के पहले चरण का ढांचा जारी

पश्चिमी रेलवे, दक्षिण मध्‍य रेलवे और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने भी कई विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है। इन रेलगाड़ियों में हावड़ा-पुरी विशेष और हटिया-दुर्ग विशेष ट्रेन शामिल हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing