इंडियन रेलवे जिसने फेस्टिव सीजन में करीब 668 स्पेशल ट्रेन शुरू की है, अब अगले महीने से छह जोड़ी स्पेशन ट्रेन कैंसल करने की तैयारी की है।
पश्चिम रेलवे के मुताबिक, सर्दियों के मौसम में ऑपरेशनल कारणों से महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात के बीच चलने वाली छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को कैंसल करने का फैसला किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक 12 ट्रेनों को कैंसल करेगा।
इसे भी पढ़ें : Maruti Suzuki Celerio 2021: फ्यूल एफिशिएंट सेलेरियो नए अवतार में लॉन्च
देखिए पूरी लिस्ट
- ट्रेन नंबर 05068 ब्रांद्र टर्मिनस-गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन 3 दिसंबर 2021 से 25 फरवरी 2022 तक हर शुक्रवार को कैंसल रहेगी।
- ट्रेन नंबर 05067 गोरखपुर-ब्रांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर 2021 से 23 फरवरी 2022 तक हर बुधवार को कैंसल रहेगी।
- ट्रेन नंबर 09017 ब्रांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार वीकली स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर 2021 से 23 फरवरी 2022 तक हर बुधवार को कैंसल रहेगी।
- ट्रेन नंबर 09018 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस हर गुरुवार को चलने वाली वीकली स्पेशल ट्रेन 2 दिसंबर से 24 फरवरी 2022 तक कैंसल रहेगी।
- ट्रेन नंबर 09403 अहमदाबाद-सुल्तानपुर वीकली स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार को 7 दिसंबर 2021 से 22 औरवरी 2022 तक कैंसल रहेगी।
- ट्रेन नंबर 09404 सुल्तानपुर-अहमदाबाद वीकली स्पेशल ट्रेन हर बुधवार को 8 दिसंबर 2021 से 23 फरवरी 2022 तक कैंसल रहेगी।
- ट्रेन नंबर 09407 अहमदाबाद-वाराणसी वीकली स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार को 2 दिसंबर 2021 से 24 फरवरी 2022 तक कैंसल रहेगी।
- ट्रेन नंबर 09408 वाराणसी-अहमदाबाद वीकली स्पेशल ट्रेन जो हर शनिवार को चल रही है। 4 दिसंबर 2021 से 26 फरवरी 2022 तक कैंसल रहेगी।
- ट्रेन नंबर 09111 वलसाड-हरिद्वार वीकली स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार को 7 दिसंबर, 2021 से 23 फरवरी, 2022 तक कैंसल रहेगी।
- ट्रेन नंबर 09112 हरिद्वार-वलसाड वीकली स्पेशल ट्रेन हर बुधवार को 8 दिसंबर 2021 से 23 फरवरी 2022 तक कैंसल रहेगी।
- ट्रेन नंबर 04309 उज्जैन-देहरादून द्वि-साप्ताहिक (bi-weekly – हफ्ते में दो दिन चलने वाली ट्रेनें) स्पेशल ट्रेन हर बुधवार और गुरुवार को 2 दिसंबर, 2021 से 24 फरवरी, 2022 तक कैंसल रहेगी।
- ट्रेन नंबर 04310 देहरादून-उज्जैन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार और बुधवार को 1 दिसंबर, 2021 से 23 फरवरी, 2022 तक कैंसल रहेगी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …