भारतीय रेलवे 16 नवंबर को दिल्ली से पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए भारत गौरव ट्रेन संचालित करेगा। 15 दिन के दौरे में असम में गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा, त्रिपुरा में उनाकोटी, अगरतला और उदेपुर, नागालैंड में दीमापुर और कोहिमा तथा मेघालय में शिलांग और चेरापूंजी शामिल होंगे।
पूरी तरह से वातानुकूलित रेलगाडी में टीयर-1, 2 और 3 की सुविधा है। रेल मंत्रालय ने कहा कि घरेलू पर्यटन को बढावा देने के लिए सरकार की पहल एक भारत श्रेष्ठ भारत और देखो अपना देश के तहत भारत गौरव पर्यटक ट्रेन शुरू की गई थी। इसमें प्रत्येक कोच में सुरक्षा गार्ड, सीसीटीवी कैमरे और इलेक्ट्रॉनिक दराज जैसी उन्नत सुरक्षा सुविधाएँ उपलब्ध हैं।