प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत में निवेश अवसरों का उपयोग करने और भारत की विकास गाथा का हिस्‍सा बनने के लिए ग्रीस के कारोबारी प्रमुखों को प्रोत्‍साहित किया है।

श्री मोदी ने एथेंस में ग्रीस के प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित भोज में यह बात कही। इसमें जहाजरानी, बुनियादी ढांचे, ऊर्जा सहित विभिन्‍न क्षेत्रों से भारत और ग्रीस के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने नवीकरणीय, स्‍टार्टअप, फार्मा, आईटी, डिजिटल भुगतान तथा बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में भारत की प्रगति तथा कारोबार बढ़ाने के लिए उठाए गए विभिन्‍न कदमों का उल्‍लेख किया।

उन्‍होंने परस्‍पर संबंधों को मजबूती देने तथा भारत और ग्रीस के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने में इन उद्योगों के प्रमुखों की भूमिका की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि आज भारत के दरवाजे विदेशी निवेश के लिए बडे स्‍तर पर खुले हैं।

  • Website Designing