दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों में भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में सबसे तेज रही। सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर आठ दशमलव चार प्रतिशत दर्ज की गई। आज जारी सरकारी डेटा के अनुसार देश का सकल घरेलू उत्पाद पिछले वर्ष के मुकाबले आठ दशमलव चार प्रतिशत बढ़ा।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय-एनएसओ डेटा के अनुसार चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन पांच दशमलव पांच प्रतिशत बढ़ा जबकि इसी अवधि में निर्माण क्षेत्र में सात दशमलव पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई।
एनएसओ के डेटा से पता चलता है कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बावजूद जुलाई से सितम्बर की दूसरी तिमाही में घरेलू खपत में वृद्धि हुई, इससे आने वाले महीनों में उपभोक्ता मांग में तेजी से सुधार होने की उम्मीद बढ़ गई है।
पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान अर्थव्यवस्था में सात दशमलव पांच प्रतिशत की गिरावट आई थी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …