भारत के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर इस वर्ष अक्टूबर में 16 महीने के उच्चतम स्तर 11 दशमलव 7 प्रतिशत पर पहुँच गयी है। पिछले वर्ष इसी अवधि में इसमें 4.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी थी। फैक्ट्री आउटपुट औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आधार पर मापा जाता है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय से जारी आंकड़ों में इस वर्ष अक्टूबर में विनिर्माण क्षेत्र में दस दशमलव चार प्रतिशत की वृद्धि और खनन उत्पादन में 13 दशमलव एक प्रतिशत की वृद्धि दर्शायी गई है।