भारत की पीवी सिंधु ने वर्ल्‍ड टूर सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के अगले दौर में बनाई पहुंच

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने महिला सिंगल्‍स में कल 29वीं वरीयता प्राप्त तुर्की की नेस्लीहान यिगिट को 21-12, 21-10 से मात्र 30 मिनट में ही पराजित कर दिया।

भारत की पीवी सिंधु डेनमार्क के ओडेन्स में वर्ल्‍ड टूर सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंच गई हैं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने महिला सिंगल्‍स में कल 29वीं वरीयता प्राप्त तुर्की की नेस्लीहान यिगिट को 21-12, 21-10 से मात्र 30 मिनट में ही पराजित कर दिया। चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु का दूसरे दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान से मुकाबला होगा।

पूर्व चैंपियन किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा भी पुरूष सिंगल्‍स के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। श्रीकांत ने बी साई प्रणीत को 21-14, 21-11 से हराया जबकि समीर ने थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न को 21-17, 21-14 से पराजित किया।

श्रीकांत का सामना अब अगले दौर में दुनिया के नंबर एक और शीर्ष वरीयता प्राप्‍त जापान के केंटो मोमोटा से होगा।पुरूष डबल्‍स में भारतीय खिलाडि़यों का मिलाजुला प्रदर्शन रहा। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पहले दौर में इंग्‍लैंड की कालुम हेमिंग और स्‍टीवन स्‍टालवुड की जोड़ी को हराया। भारत की एक अन्‍य जोडी एम.आर. अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने इंग्‍लैंड की बेनलेन और सीयन वेंडी की जोड़ी को हराकर अपना अभियान शुरू किया। लेकिन मनु अत्री और बी.सुमित रेड्डी की जोड़़ी मलेशिया की गोह सीज फेई और नूर इजुद्दीन की जोड़ी से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing