नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (Industrial Punch Desk) : चीन से इस्पात का आयात (steel imports) बढ़ गया है। संसद में दी गई जानकारी के अनुसार 2024 में जनवरी से जुलाई तक की अवधि में चीन से 16.1 लाख टन स्टील का आयात किया गया।

कैलेंडर वर्ष 2023 में जनवरी से जुलाई तक चीन से 9 लाख टन स्टील का आयात किया गया था। यानी 2023 के मुकाबले 2024 में चीन से स्टील आयात में 80 फीसदी का इजाफा हुआ है।

यहां बताना होगा कि वित्तीय वर्ष 2023- 24 में घरेलू इस्पात का उत्पादन 139.15 मिलियन टन दर्ज किया गया था। खपत 136.29 मिलियन टन हुई थी।

  • Website Designing