नई दिल्ली, 16 जुलाई। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने ऊर्जा उत्पादक कंपनियों के लिए 7.91 लाख टन कोयला आयात करने का जिम्मा इंडोनेशिया की कंपनी बारा दया एनर्जी (Bara Daya Energi India Private Limited) सौंप दिया है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार इस आयातित कोयले की आपूर्ति अगस्त और सितंबर महीने में उर्जा कंपनियों को दी जानी है।
बीते अप्रैल और मई महीने में भीषण गर्मी के बीच ऊर्जा उत्पादक कंपनियों के पास कोयले की कमी होने से देश में बिजली की निर्बाध आपूर्ति प्रभावित हुई थी। उसी के बाद सरकार ने कोयला आयात करने का फैसला लिया था।
सूत्रों के अनुसार ईस्ट और वेस्ट कोस्ट सप्लाई के लिए मीडियम टर्म टेंडर के लिए एल 1 वेंडर को नौ जुलाई को ठेका पत्र जारी किया गया था। जिन ऊर्जा निर्माता कंपनियों ने कोल इंडिया के आयातित कोयले को खरीदने में दिलचस्पी दिखायी है उनमें सीईएसई, आधुनिक पावर, रत्तन इंडिया, साई वर्धा, अवंथा पावर एंड इंफ्रास्टक्चर लिमिटेड केएसके और एवीसी इंडिया जैसी कंपनियां शामिल हैं।
कोल इंडिया से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 2022 के अगस्त में जहां 4.295 लाख टन कोयले का आयात किया जाना है, वहीं सितंबर में 3.615 लाख टन कोयला आयात होना है।
सूत्रों के मुताबिक बीते आठ जुलाई को हुई कोल इंडिया बोर्ड की मीटिंग के दौरान 2.416 मीट्रिक टन कोयला आयात के लिए जारी अल्प अवधि निविदा को कैंसिल कर दिया था। वहीं, ईस्ट व वेस्ट कोस्ट के लिए मध्यम अवधि निविदा के तहत कोयला आयात की प्रक्रिया जारी रखने का फैसला किया गया था।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …