नई दिल्ली, 20 जून। आवास और शहरी मामले मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली में श्रमिकों के कौशल को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर की एक अभिनव परियोजना- निपुण की शुरुआत की।
मंत्रालय की दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, एक लाख से अधिक निर्माण श्रमिकों को कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षित करने और उन्हें काम के अवसर देने की एक पहल है। इस योजना का लाभ श्रमिकों को विदेशों में भी मिलेगा।
श्री पुरी ने कहा कि मिशन ने शहरी निवासियों, विशेषकर युवाओं को कौशल और रोजगार के अवसर प्रदान करके गरीब परिवारों की बहुत मदद की है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …