भुवनेश्वर / सम्बलपुर : कोल इंडिया के सेवानिवृत्त अधिकारियों (ओडिशा में बसे हुए हैं) ने भुवनेश्वर में आयोजित महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पीके सिन्हा के साथ एक परिचर्चा सत्र में शामिल हुए।
इस सत्र में कोयला उद्योग के दिग्गजों, एमसीएल एवं सहायक कंपनियों के पूर्व अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एवं पूर्व निदेशकगण ने शामिल होकर व्यवसाय प्रबंधन और औद्योगिक दृष्टिकोण के विभिन्न पहलुओं पर अपनी बहुमूल्य विचार व्यक्त् किए।
इसे भी पढ़ें : कमर्शियल माइनिंग : झारखण्ड के लालगढ़ व एमपी के बेहराबंद कोल ब्लॉक के लिए हुई नीलामी
एमसीएल सीएमडी श्री सिन्हा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोल इंडिया विशेष रूप से एमसीएल ने पिछले दशकों में तेजी से अभिवृद्धि दर्ज की है और सफलतापूर्वक राष्ट्र के आर्थिक विकास के लिए पर्याप्त ऊर्जा सुनिश्चित की है।
कोल इण्डिया के दिग्गजों के योगदान की सराहना करते हुए एमसीएल सीएमडी ने कहा, “कंपनी का सफल विकास केवल पुराने वर्षों के सुदृढ नेतृत्व के बदौलत ही संभव हो सका है।
ओडिशा में श्री सिन्हा ने कोल इंडिया के दिग्गजों की एक निर्देशिका भी जारी की।
देश के अग्रणी कोयला उत्पादन कंपनी एमसीएल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोयला उत्पादन एवं कोयला प्रेषण 163 मिलियन टन एवं 182 मिलियन टन क्रमशः करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
19 दिसंबर 2021 तक एमसीएल ने 14.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 110.5 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है जबकि कोयला प्रेषण 123.1 मिलियन टन कर पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 21.6 प्रतिशत अधिक रहा है।
141.4 क्यूबिक मिटर ओबी हटाने के साथ-साथ कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
इसे भी पढ़ें : कमर्शियल माइनिंग : झारखण्ड के लालगढ़ व एमपी के बेहराबंद कोल ब्लॉक के लिए हुई नीलामी
इस अवसर पर जियोमाइनटेक, भुवनेश्वर द्वारा एमसीएल के सीएमडी श्री पी के सिन्हा को उत्कृष्टता पुरस्कार (एक्सीलेंस अवार्ड-2021) से सम्मानित किया गया।
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, रांची के सीएमडी पीएम प्रसाद, एमसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) / परियोजना और योजना) ओपी सिंह, एमसीएल के निदेशक (वित्त) केआर वासुदेवन, एमसीएल के निदेशक (कार्मिक) केशव राव एवं वरिष्ठ अधिकारियों उपस्थित थे।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …