नई दिल्ली, 26 मई। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मलेन (International Labour Conference) में भारतीय मजदूर संघ (BMS) का प्रतिनिधि मंडल भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।
इसे भी पढ़ें : JBCCI की 5वीं बैठक के पहले CIL के बेहतर वित्तीय नतीजे!, क्या जुलाई में होगी मीटिंग?
भारत सरकार ने इस प्रतिनिधि मंडल को नामांकित किया है। यह सम्मेलन जीनेवा, स्वीट्जरलैंड में 27 मई से 11 जून तक आयोजित है।
सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए बीएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिरण्यमय पाण्ड्या के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल गुरुवार शाम को जीनेवा के लिए रवाना हो रहा है। प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय महासचिव बिनय कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष नीता चौबे, संगठन सचिव बी सुरेन्द्रन एवं अंजलि पटेल शामिल हैं।
अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मलेन (ILC) में 187 ILO देशों और राज्यों के सदस्य उपस्थित होंगे। सरकारों, श्रमिकों और नियोक्ताओं के प्रतिनिधियों द्वारा काम के मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी। व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य, शिक्षुता, साथ ही सामाजिक और एकजुटता अर्थव्यवस्था सम्मेलन के एजेंडे में शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …