इंटरनेशनल माइंस रेस्क्यू बॉडी (IMRB) के वरिष्ठ सदस्य एलेक्स ग्रिस्का ने वेस्टर्न WCL के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक जय प्रकाश द्विवेदी तथा निदेशक (तकनीकी) अनिल कुमार सिंह से आज WCL मुख्यालय में मुलाकात की।
इसे भी पढ़ें : कुसमुंडा विश्व की सबसे बड़ी कोल माइंस बनेगी, CIL बोर्ड ने क्षमता विस्तार को दी मंजूरी
श्री ग्रिस्का, वर्ष 2003 से IMRB कनाडा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मुलाक़ात के दौरान उन्होंने WCL की माइन रेस्क्यू टीम के उत्कृष्ट स्तर की प्रशंसा की।
उन्होंने WCL की माइन रेस्क्यू टीम के प्रोफेशनलिज़्म तथा कुशलता को सराहते हुए इसे इंटरनेशनल मानकों के अनुरूप बताया।
इसे भी पढ़ें : WCL : सीएमडी जेपी द्विवेदी “आउटस्टैंडिंग सीईओ ऑफ़ दि इयर” अवार्ड से सम्मानित
इस अवसर पर WCL की माइन रेस्क्यू के महाप्रबंधक श्री दिनेश बिसेन तथा उनकी टीम के सदस्य प्रमुखता से उपस्थित रहे।