SQ ZAMA, INTUC
SQ ZAMA, INTUC

नागपुर, 10 अक्टूबर। इंटक (Intuc) से सम्बद्ध राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन महासचिव एसक्यू जमा ने ठेका श्रमिकों के बोनस को लेकर अधिकारिक आदेश जारी करने की जानकारी मांगी है। उन्होंने कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के चेयरमैन एवं निदेशक (कार्मिक) को पत्र लिखा है। ठेका श्रमिकों के अलावा अन्य मुद्दों को लेकर भी लिखा गया है। इंटक नेता ने यह जानकारी मांगी है :

  •  दिनांक २९.०९.२०२४ को संपन्न जे.बी.सी.सी.आई XI के तिसरे सटैंडरडाईजेशन कमेटी मिटिंग मे Performance Link Reward वर्ष (२०२३-२०२४) से संबंधित आदेश दिनांक २९.०९.२०२४ के पत्र द्वारा प्राप्त हो चुका है। परंतु हजारों की संख्या मे कार्यरत ठेकेदारी मजदूरों के बारे मे बोनस / Ex. Gratia / PLR से संबंधित अधिकारिक आदेश की जानकारी जल्द दी जाय।
  • सिंगरैनी कॉलरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) (Govt of Telangana) ने अपने स्थायी कर्मचारीयों को १,९०,०००/- एवं ठेकेदारी मजदूरों को ५ हजार रूपये दशहरा उपहार देने का निर्णय किया है। क्या कोल इंडिया/अनुषंगी कंपनी के विभागिय एवं ठेकेदारी मजदूरों को दशहरा या दिपावली उपहार देने पर कोई चर्चा या निर्णय हुआ है क्या।
  • CIL की ईकाई NCL सिंगरौली ने अपने कर्मचारियों के लिए JCC मिटिंग मे सहमती के आधार पर ३९,५०० रूपये लाभांष देने का निर्णय Board of Director की मिटिंग मे लिया गया है। क्या इस प्रकार की व्यवस्था CIL दुसरे ईकाई कंपनीयों मे किये जाने का कोई प्रावधान है या होने की संभावना है।

  • Website Designing