इंटक नेता जामा ने जेबीसीसीआई मीटिंग के बाद BMS-HMS-CITU-AITUC के नेताओं को लिखा पत्र, कोयला उद्योग को बचाने लगाई गुहार

राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन (इंटक) के महासचिव एसक्यू जामा ने जेबीसीसीआई- 11 की चौथी बैठक के दूसरे दिवस बीएमएमस, एटक, एचएमएस, सीटू के प्रमुख नेताओं को पत्र लिखा है।

नागपुर, 23 अप्रेल। राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन (इंटक) के महासचिव एसक्यू जामा ने जेबीसीसीआई- 11 की चौथी बैठक के दूसरे दिवस बीएमएमस, एटक, एचएमएस, सीटू के प्रमुख नेताओं को पत्र लिखा है।

श्री जामा ने पत्र में कहा है कि 22 अप्रेल को कोलकाता में संपन्न हुई जेबीसीसीआई की चौथी बैठक का परिणाम निराषाजनक रहा है। इंटक नेता ने सम्मानजनक वेतन समझौता कराने, सीएमपीडीआई का एमईसीएल में विलय का निर्णय, कोल ब्लॉक्स का आबंटन और मुद्रीकरण रोकन के लिए पांचों केन्द्रीय संगठनों को एकजुट होना होगा।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार कोल इंडिया को निजीकरण की ओर ढकेल रही है। श्री जामा ने कोयला उद्योग को बचाने के लिए सामुहिक प्रयास पर जोर देते हुए एकता के साथ सक्रियता दिखाने की बात कही है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing